Hansi Thahaka

  • कस्टमर केयर :  सर आप रात- रात भर बात करते थे  लेकिन आजकल आप बाते नहीं कर रहे है ?  व्यक्ति : मैडम जिससे मैं बाते करता था वो मेरी गर्लफ्रेंड थी लेकिन अब उसकी शादी हो गयी है  कस्टमर केयर:  सॉरी मॉफी चाहती हूँ ।  व्यक्ति:  आप सॉरी क्यों बोल रहे है , आपने थोड़े ही शादी करी हैं।   कस्टमर केयर:  तो शादी किससे हुई हैं।  व्यक्ति:  मैडम शादी मुझसे हुई हैं  । (कस्टमर केयर सदमे में हैं)
  • एक सत्संग के दौरान :
    संत प्रवचन करते हुए जो इस जन्म में नर है वो अगले जन्म में भी नर ही होगा और जो इस जन्म में नारी है वो अगले जन्म में भी नारी होगी , इतने में एक बुढ़िया उठ कर जाने लगी ….
    संत : कहाँ जा रही हो ऐसे उठ कर ? ???
    बुढ़िया : जब अगले जन्म में भी रोटियाँ ही बनानी है तो सत्संग सुन कर क्या फायदा ?????
  • English : He is so talented
    hindi : बहुत हरामी चीज़ है ये ??
  • घर की इज्जत बेटियों के हाथ में होती है और प्रॉपर्टी के कागज़ नालायकों के हाथ में ??
  • हमारे भारत में लोग gifts मिलने पर thanks नहीं कहते बल्कि कहते है : ही ही ही ही इसकी क्या ज़रूरत थी ??
  • बहू अपने ससुर से : बाबू जी इलाइची खत्म हो गयी है, आप आते हुए ले आएंगे
    ससुर : बेटा इलाइची तुम्हारी सास का नाम है और हमारे घर में बड़ों का नाम नहीं लिया जाता
    बहू : जी ठीक है मैं आगे से ध्यान रखूँगी….
    अगली बार …..
    बहू : पिता जी माँ जी खत्म हो गई है , बज़ार से लेते आना ??????
  • कोई बताएगा फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिए (pillow) कहाँ मिलते हैं ? जिससे लड़ते लड़ते hero heroine उसके परखच्चे उड़ा देते है ?
    एक हमारे घर का तकिया है , आज मम्मी ने फेंकर मारा तो मैं दो मिन्ट के लिए कोमा में चला गया था ??????

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top