Hansi Thahaka

  • बेटा दारू पीकर घर लौटा था।

पापा की वजह से लैपटॉप खोल कर पढ़ने लगा।

पापा:- बेटा फिर से तू पीकर आया है।

बेटा:- नहीं पापा मैं नहीं पिया हू।

पापा:- तो फिर सुटकेश खोल कर क्या पढ़ रहा है? ????????

  • बेटा – मुझे शादी नहीं करनी!! मुझे सभी औरतों से डर लगता है!
    पिता- कर ले बेटा! फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी।
    ????????
  • पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए – एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे , तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था और तुम ये धनिया ले आए , तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए
    बेटा: पापा चलो इकठे ही चलते है
    पिता : क्यों ?
    बेटा: मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है ?????
  • पिता : फोन पर कौन था? ?
    संजू : दोस्त था ?
    पिता : वास्तव में बता कौन था? ?
    संजू : संजय दत्त ??????
    संजू सुधर नहीं सकता और इसी तरह पिटता रहेगा ???
  • बेटा: पापा, आप परेशान क्यों हैं?
    पापा : जिनके नसीब मेंसुख न लिखा हो ना बेटा, उनकी बीवी छुट्टियों में भी मायके नहीं जाती ???
  • पापा और 15 साल का बेटा एक होटल में गए…
    पापा- वेटर एक बियर ? और एक आईसक्रीम लाओ ?,
    बेटा – आईसक्रीम ? क्यों पापा, आप भी बियर ? लीजिये ना,
    दे..चप्पल..पे..चप्पल ???

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top